Mose Naina Mat Mor Na

Warsi Brothers

मोसे नैना मत मोड़ना मैं तोरे चरण लागी रे।
मोसे नैना मत मोड़ना मैं तोरे चरण लागी रे।

हम सी तुमको सैंकड़ों और तुम सा हमको एक।
अपने करम की कीजो नजरिया, औगुन मेरे न देख रे|

अजी मैं भूली तो भूल भई, तुम मत भूलियो मोए
तुम भूले तो जाऊंगी मैं दोनो जहां से खोए रे

जैसे हमको अपना किये हो, वैसे ही कीजो निभाए
लाज तुम्ही को हमारी मेहबूब, होवे ना जग में हंसाए रे।

मैं तोरे चरण लागी रे।

Lyrics Submitted by Mayank sahu

Lyrics provided by https://damnlyrics.com/