Jisne Masih Ko Paya

Ajay Chavan

जिसने मसीह को पाया
वो पाक है नापाक नहीं -2
यीशु को पाया
जिसने मसीह को पाया
वो पाक है नापाक नहीं -2

ये करिश्मा मेरे खुदा का है -2
कोई इत्तेफाक नहीं
जिसने मसीह को पाया...

कलामे पाक कहती है
जमी पे कयामत आएगी -2
एक दिन सारे जहां में
मौत की तन्हाई छाएगी
मौत की तन्हाई छाएगी
तन्हाई
जो अपनाये यीशु को
उसे मौत भी -2
आये ही नही कभी
जिसने मसीह को पाया...

खुदा ने दुनिया से की इतनी
मोहब्बत हमको बचाने
हमको बचाने खुदा ने
की हमसे इतनी मोहब्बत
खुदा ने दुनिया से की इतनी
मोहब्बत हमको बचाने
हमारे गुनाहो की खातिर
मसीह को कुर्बान किया
कुर्बान किया मसीह को
हमारे गुनाहो की खातिर-2
तुमने खून अपना बहाकर
सूली पर ऐ मेरे खुदा
ऐ मेरे खुदा-2
प्यार का सारे जहां को
तुमने है पैगाम दिया
पैगाम दिया-8
कर ले तौबा ये इंसाफ ने
गुनाहो से तू
गुनाहो से तू-2
वो आएगा इंसाफ करने
उसने वादा है किया
जिसने मसीह को पाया
वो पाक है नापाक नहीं

Lyrics Submitted by Rinkesh kaushal

Lyrics provided by https://damnlyrics.com/