तू जो रूठा तो कौन हंसेगा
तू जो छूटा तो कौन रहेगा
तू चुप है तो ये डर लगता है
अपना मुझको अब कौन कहेगा
तू ही वजह.
तेरे बिना बेवजह बेकार हूँ मैं
तेरा यार हूँ मैं
तेरा यार हूँ मैंआजा लड़ें फिर खिलौनों के लिए
तू जीते मैं हार जाऊं
आजा करें फिर वोही शरारतें
तू भागे मैं मार खाऊंमीठी सी वो गाली तेरी
सुनने को तैयार हूँ मैं
तेरा यार हूँ मैं
हम्म. तेरा यार हूँ मैं
तेरा यार हूँ.
सजना दे रंग रंगइयां वे
सगना दियां सह्नायाँ वे
ढोल वजांगे यार नचांगे
लख लख दो बधाईयाँ वेखुशियाँ च नचदा मैं फिरां
हंजुँ तों बचदा मैं फिरां.ओ जाते नहीं कहीं रिश्ते पुराने
किसी नए के आ जाने से
जाता हूँ मैं तो मुझे तू जाने दे
क्यूँ परेशां है मेरे जाने सेटूटा है तो जुड़ा है क्यूँ
मेरी तरफ तू मुड़ा है क्यूँ
हक नहीं तू ये कहे की
यार अब हम ना रहेएक तेरी यारी का ही
सातों जनम हक़दार हूँ मैं
तेरा यार हूँ मैं
तेरा यार हूँ मैं
तेरा यार हूँ मैं
तेरा यार हूँ मैं.
Song Discussions is protected by U.S. Patent 9401941. Other patents pending.