Bihari Tere Naina Kajrare - Chitra Vichitra
| Page format: |
Direct link:
BB code:
Embed:
Bihari Tere Naina Kajrare Lyrics
तिरछी चितवन से करके इशारे चोट ऐसी जिगर पे यह मारे बिहारी तेरे नैना कजरारे
मिल गए जब से नैनों से नैना
हो एक पल आए अब ना चेना
देख नैनो से ऐसे नजारे
दीवाना हमें कर डारे
बिहारी तेरे नैना कजरारे
मेरे नैनो को भाय यह नैना
हो मेरे दिल मैं समाय यह नैना
हो चले नैनों से तीर करा रे
हो शुद्ध तन मन की सारी बिसारे
बिहारी तेरे नैना कजरारे
नैनों से पिला दे तू साकी
हो अब रहे होश न कोई बाकी
बहे नैनों से ऐसे प ना रे
जिया जाए ना अब बिन तुम्हारे
बिहारी तेरे नैना कजरारे बिहारी तेरे नैना कजरारे
Enjoy the lyrics !!!