Mera Murshid Sohna - Sayyed Abdul Wasi Qadri Razavi
| Page format: |
Mera Murshid Sohna Lyrics
गंज बक्शे फैज़े आलम मज़हरे नूरे खुदा
ना केसरा पीरे क़ामिल कमीला ला रहनुमा
मेरा मुर्शिद सोहड़ा
मत बरेली पर बरस ये वादिया उड़ जायेंगी
एक हवा चल जाएगी बेहोशिया उड़ जायेंगी
आलाहज़रत के सिपाही है हमें कम मत समझ
हमसे मत तकरा मुनाफिक़ धज्जिया उड़ जायेंगी
फखरे अज़हर की बुलंदी नापने निकले हो तुम
हाथ रख लो सर पे वरना टोपिया उड़ जायेंगी
मेरा मुर्शिद सोहड़ा
मेरा मुर्शिद सोहड़ा
आशिके सरकारे बतहा है मेरे अख्तर रज़ा
मज़हरे अहमद रज़ा खां है मेरे अख्तर रज़ा
तेरा सीना है उलूमे आलाहज़रत का अमी
तेरे आगे कौन ठहरा ऐ मेरे अख्तर रज़ा
हर आक़िदतमन्द के क़लबो मे जिगर मे छप चूका
आपका नूरानी चेहरा ऐ मेरे अख्तर रज़ा
मेरा मुर्शिद सोहड़ा
मेरा मुर्शिद सोहड़ा
मसलके अहमद रज़ा खां की ईशाअत के लिए
हम मे असजद कर गये अख्तर रज़ा खां अज़हरी
क़ायदे मिल्लत सोहड़ा
शेरे बरेली सोहड़ा
तेरी नस्ले पाक मे है बच्चा बच्चा नूर का
तू है ऐने नूर तेरा सब घराना नूर का
ओवैसे मिल्लत सोहड़ा
खुश्बू बता रही है के जन्नत के फूल है
चेहरा बता रहा है के आले रसूल है
ओवैसे मिल्लत सोहड़ा
यूँ तो दुनिया मे हज़ारो दर है साइल के लिए
कुछ समझ के तेरे आगे हाथ फैलता हुँ मै
ओवैसे मिल्लत सोहड़ा
ओवैसे मिल्लत सोड़ा
अहले सुन्नत का है बेड़ा पार असहाबे हुज़ूर
नज्म है और नाव है क़ुदरत रसुलल्लाह की
ओवैसे मिल्लत सोहड़ा
ओवैसे मिल्लत मुनववर सोड़ा
वली वली है विलायत की शान रखते है
वली निगाह मे दोनों जहान रखते है
ओवैसे मिल्लत सोहड़ा
ओवैसे मिल्लत सोड़ा
Lyrics Submitted by Safdar Owais Qadri Allahabadi